Thursday 8 June 2017

गूगल की 45+ ये आश्चर्यजनक मजेदार रोचक बातें हैरान कर देंगी ! यकीनन

13:45
This summary is not available. Please click here to view the post.

Sunday 23 April 2017

20 Most Usefull Websites Names बहुत ही उपयोगी वेबसाइट के नाम

12:38

आज हम आपके सामने कुछ ऐसी वेबसाइट पेश कर रहे हैं जो आपके काम को बहुत ही आसन कर देगी ये सब वेबसाइट बहुत ही उपयोगी हैं l अक्सर हम कोई काम कर रहे होते हैं तो उस काम को आसानी से करने के लिए किसी टूल का सहारा लेते हैं जिस से वह काम अधिक तेजी से हो सके l दोस्तों ये पोस्ट शेयर करने लायक है l आप इस पोस्ट को पढ़ और वेबसाइट को ध्यान रख सके इसलिए हमने वेबसाइट का URL के letter को upper/lower case किया है l इस पोस्ट को बुकमार्क कर ले ये पोस्ट बहुत काम की है l

1. ManulasLib.com
किसी भी प्रोडक्ट/सामान/वस्तु की मेनुअल गाइड इस वेबसाइट पर मिल सकती है l जब हम कोई समान खरीदते है तो उसके साथ एक मेनुअल गाइड या मदद किताब मिलती है अगर वो कहीं खो जाए तो इस वेबसाइट के सर्च बॉक्स में प्रोडक्ट का नाम और मॉडल नंबर लिखे फिर सर्च करें प्रोडक्ट की पूरी मदद किताब आपके सामने आ जाएगी और इसे आप प्रिंट और सेव भी कर सकते हो l - AchhAA

2. SimilarSites.com

किसी वेबसाइट जैसी (similar/related) और भी अनेक वेबसाइट सर्च कर सकते हैं मतलब कि कोई वेबसाइट आपको पसंद आ जाती है आप ऐसी ही और भी वेबसाइट आप विजिट करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के जरिए नई वेबसाइट सर्च कर सकते हैं l - AchhAA

3. CompressNow.com

इस वेबसाइट के जरिए किसी भी फोटो/image का साइज़ कम कर सकते हैं उदाहारण के लिए किसी फोटो का साइज़ 750kb है उसको 150kb करना है तो इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं l फोन में स्टोरेज स्पेस बढ़ाने के लिए सब फोटो का साइज़ कम कर दो इस वेबसाइट के जरिए l कोई फॉर्म या सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते हैं तो फोटो और सिग्नेचर का साइज़ बहुत कम मांगते हैं तब आपके लिए यह वेबसाइट बहुत काम आएगी l - AchhAA

4. ComputingForEveryone.com

अगर आप कंप्यूटर से सम्बधित समस्या में पड़ गये हो तो यह वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेंगी कंप्यूटर से जुडी हुई कोई भी समस्या के लिए आप यहाँ से मदद ले सकते हो l - AchhAA

5. FaxZero.com

फैक्स करने के पैसे लगते हैं लेकिन इस वेबसाइट के जरिए दुनिया में आप किसी को भी या कहीँ भी फ्री (Free) में फैक्स(Fax)  कर सकते हैं l - AchhAA

6. PrivNote.com

एक ऐसा text notes बनाये जो पढ़े जाने के बाद अपने आप ही  हो जाये .
इस वेबसाइट के जरिए आप ऐसा टेक्स्ट(text) लिख सकते है जो पढ़ने के बाद अपने आप डिलीट (delete) हो जाएगा l इसके जरिए आप किसी को भी वह टेक्स्ट भेज दे रिसीव करने वाला सिर्फ एक बार पढ़ सकता है फिर वह डिलीट हो जाएगा l इस से कोई तीसरा व्यक्ति आपका टेक्स्ट गुप-चुप तरीके से नहीं पढ़ सकता है l - AchhAA

7. PDFEscape.com

ऑनलाइन ही अपनी PDFs को एडिट करे बिना किसी झंझट के
इस वेबसाइट से आप किसी भी pdf फाइल को edit कर सकते हो वो भी बहुत ही सरल tool का स्तेमाल करते हुए l यह ऑनलाइन वेबसाइट है यह आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी l - AchhAA

8. IConFinder.com

सभी साइज़ के icons खोजे कई प्रकार के आइकॉन ढूढने के लिए यह वेबसाइट सबसे अच्छी है l अक्सर हम अपनी फोटो edit करते हैं फोटो को और अच्छा लुक देने के लिए कोई अच्छे आइकॉन नहीं मिलते तो यह वेबसाइट आपको हर प्रकार के आइकॉन देगी वो भी बिलकुल मुफ्त में देती है l - AchhAA

9. Tranafer.com

यदि आपको कोई भी बड़ी फ़ाइल मेल के द्वारा भेजने में परेशानी हो रही है तो आप इस वेबसाइट के द्वारा अपनी कितनी भी बड़ी फ़ाइल भेज सकते है। किसी भी बड़ी साइज़ की फाइल को भेजने के लिए इस वेबसाइट का use कर सकते हो l अक्सर ईमेल के द्वारा कई बड़े साइज़ की फाइल जैसे 500mb, 2gb की फाइल को ईमेल से send करने में दिक्कत होती है इस वेबसाइट के जरिए आप बड़ी ही आसानी से कोई भी फाइल किसी को भी send कर सकते हो l - AchhAA

10. DisPosableWebPage.com

इस वेबसाइट से आप टेम्परेरी (temprery) वेब पेज बना सकते हो l बर्थडे, शादी, न्यू year या किसी को कुछ wish करना है तो आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर के temprery वेब पेज बना सकते हो l वेब पेज बनाने के लिए कोई कोडिंग का भी झंझट नहीं होता है l इस वेब पेज की वैलिडिटी 90 दिन तक होती है l - AchhAA

11. WhisperBot.com

इस वेबसाइट पर बिना sing up किए बिना अकाउंट बनाए किसी को भी फ्री में ईमेल भेज सकते है l

12. ErrorLevelAnalysis.com

किसी भी फोटो में edit या फोटोशोप की है या नहीं इस वेबसाइट से जान सकते हो l कोई फोटो असली है या नकली आप आसानी से जान सकते हो l

13. AccountKiller.com

किसी भी सोशल वेबसाइट से अकाउंट डिलीट करने के लिए यह वेबसाइट आपकी मदद करेगी l अक्सर हम कोई सोशल वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है लेकिन उस अकाउंट को डिलीट करना बहुत ही मुश्किल होता है या फिर हमें पता ही नहीं होता है कि कैसे अकाउंट को डिलीट करें इस वेबसाइट के जरिए आप किसी भी सोशल वेबसाइट पर से अकाउंट डिलीट कर सकते हो l - AchhAA

14. WhatFontis.com

फोटो में कौन सा फॉण्ट (font) style इस्तेमाल की हुई है यह पता करने के लिए इस वेबसाइट का बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं l अक्सर हम कोई image या फोटो के ऊपर देखते हैं उसके ऊपर कुछ लिखा होता है और उस लिखावट की स्टाइल पसंद आ जाती है लेकिन हमें यह नहीं पता होता कि वह लिखावट कौन सी style है जैसे monotype corsiva तो हम इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर के पता कर सकते हैं कि फोटो में कौन सा फॉण्ट style use किया गया है l - AchhAA

15.  WorldoMeters.info

सभी के लिए ये वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है l आप इस वेबसाइट के जरिए कहीँ का भी , कोई सा भी आंकड़ा देख सकते हैं l जैसे कि दुनिया की जनसंख्या कितनी है, कितने लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं जैसे अनेक आंकड़ा देख सकते हो कोई सा भी आंकड़ा देख सकते हो यह वेबसाइट उसी समय का आंकड़ा(data) आपको देगी l दुनिया के बारे में या किसी देश के बारे में कोई सा भी आकंडा (data) जानना हो तो ये वेबसाइट आपके लिए मील का पत्थर साबित होगी l यह वेबसाइट हर 5 सेकंड के बाद अपडेट होती रहती है l - AchhAA

16. Google.com/History

गूगल सर्च में आपने कुछ सर्च किया था लेकिन कुछ समय बाद आप भूल गए हो तो इस गूगल सर्विस का इस्तेमाल कर के आप अपनी सर्च की हुई हिस्ट्री निकाल सकते हो l इसका इस्तेमाल तभी होगा जब आप गूगल पर log in हो रखे हो l इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने से पहले log in जरुर करना चाहिए जभी आप गूगल पर सर्च की हुई keyword ढ़ुंढ़ पाओगे l - AchhAA

17. HackerTyper.net

जैसा के वेबसाइट के नाम से लगता है यह वेबसाइट ऐसी है भी अगर आप हैकर हो या हैकिंग सीखना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपकी अच्छे से मददगार होगी l हैकिंग के code को आप आसानी से यहाँ type कर सकते हो यह वेबसाइट आपको हैकिंग के code को तेजी से type करने में आपकी मदद करेगी l - AchhAA

18. Erowid.org

इस वेबसाईट के जरिए आप किसी भी दवाई की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l - AchhAA

19. TwoFoods.com

इस वेबसाइट पर किसी भी पकवान या डिश(dish) का नाम search करोगे तो यह वेबसाइट उस पकवान या dish में प्रोटीन, कैलरीज, फैट्स, कार्बन, आयरन, आदि अनेक चीजों के बारे में बता देगा l - AchhAA

20. NameMyTune.com

अगर आपको किसी भी गाने का नाम पता करना है तो यह वेबसाइट बहुत उपयोगी होगी l अक्सर कोई गाना हमे पसंद आता है उसे डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हैं लेकिन वो गाना हमें नहीं मिल पता क्योंकि हमे उस गाने का नाम सही से पता नहीं होता यह वेबसाइट आपको उस गाने का नाम सही से सर्च कर के देगी जिस से आप उस गाने को डाउनलोड कर सकते हो l - AchhAA

आपको यह जानकारी कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें l
हमारी यह वेबसाइट की सूची के बारे में कुछ भी पूछना हो तो आप नीचे comment box में पूछ सकते हो l
अगर आपको भी कोई ऐसी वेबसाइट पता है जो मददगार साबित हो तो आप निचे comment box में जरुर बताएं हम उस वेब साईट को इस पोस्ट में डालेंगे जिससे रीडर्स को और अधिक मदद मिल सके l

Thursday 13 April 2017

सबसे अच्छा Leader कैसे बने (Full Guide 6 Tips) - AchhAA

11:36
telling about best leader in hindi language

अच्छी लीडरशिप लक्ष्य को पाना ही नहीं एक जिम्मेदारी भी होती है, एक योग्य लीडर दूसरों के हुनर को निखार कर उन्हें मजबूत बनाता है और टीम को उच्च लक्ष्य तक पहुचता है l  हमारा मानना है कि "भीड़ से बचना है तो नेतृत्व करो" यह बात बिलकुल सही भी  है अगर आप इस दुनिया की भीड़-भाड से बचना चाहते हो तो आप खुद नेतृत्व करो l आज तक जितने भी उच्च श्रेणी के लोग हैं उन्होंने लीडर बन के ही अपने लक्ष्य को पाया है l एक लीडर में क्या और कोन से गुण होने चाहिए आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे l


  • अच्छे लीडर के गुण

एक लीडर में अपनी बात को असरदार तरीके से दुसरो तक पहुचने का हुनर आना चाहिए l एक लीडर, अगर वह अपनी बात अपने साथ काम करने वालो को बेहतर तरीके से कम्यूनिकेट कर पाने में समर्थ है, तो इससे कामकाजी माहौल बनेगा l लोग उत्साह से काम करेंगे जिस से लक्ष्य को जल्द ही पा सकते हैं l


  • अच्छी टीम के गुण

लीडर को अपनी टीम में उन लोगो को शामिल करना चाहिए जो उस काम के प्रति रूचि हो और लगन से काम कर सके l एक दूरदर्शी सोच रखने वाला लीडर एक जुनूनी टीम बनाने में यकीन रखता है l यह टीम एक समान लक्ष्यों के लिए पूरी जोशोखरोश के साथ काम करती है l लीडर अलसी और कामचोर जैसे व्यक्तियो को टीम में बिलकुल शामिल न करें इनको शामिल करने से पूरी टीम का होसला ख़राब होता है जिस से टीम का लक्ष्य पूरा नही होने के चांस होते है l


  • बेहतर समझ विकसित करना

कामयाबी का राज है, काकाज में साफ-सुथरापन l एक कामयाब लीडर इस बात को अहमियत जनता है और अच्छे कामकाज के लिए अपने टीम मेम्बर के साथ एक बेहतर समझ विकसित करता है l


  • लचीलापन अपनाये

लीडर को अपने फैसलों में जरूरत पड़ने पर लचीला रुख भी अपनाना चाहिए l लचीला रुख कई मायनो में अहम हो सकता है l


  • फैसले लेने में सक्षम

फैसला ही टीम को भविष्य में आगे बढ़ाते हैं इसलिए लीडर को चाहिए कि फैसला लेने में लीडर सक्षम हो l फैसले लेते समय यह सोच के ले कि सभी मेम्बर को लीडर का फैसला मंजूर हो l अगर आप ऐसे फैसले लेते है हो कुछ मेम्बर को पसंद हैं और कुछ को नहीं तो माटिंग के जरिए उस फैसले सुधारिए l


  • झगडे सुलझाने में सक्षम

अच्छे लीडर की पहचान उसके राविये से भी मिलती है l टीम में अगर मेम्बरों के बिच झगडे हो जाए तो लीडर को पहल करते हुए उन झगड़ो का निपटारा करना चाहिए l अगर ऐसा नहीं किया तो ये झगडे टीम को ख़राब कर देगें l टीम में अगर कोई ऐसा व्यक्ति हो जो निकम्मा हो उसे सबसे पहले निकले l अच्छा लीडर की पहचान है कि वह नीतिया ऐसी बनाता है कि टीम के मेम्बर में आपसी झगडे ही नहीं होने चाहिए l

एक अच्छे लीडर में ये सब गुण जरूर होने चाहिए तभी वो एक सबसे अच्छा लीडर कहा जाएगा ।  आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरुर कमेंट बॉक्स में बताए l

Wednesday 12 April 2017

Guest Post - गेस्ट पोस्ट क्या होता है? कैसे बनाये? नियम और फायदे

01:07
What is Guest Post ? How to write Guest Post ? Rules and Profit

आपने अक्सर देखा होगा कई वेबसाइट पर Guest Post नाम आज हम आपको बताएंगे Guest Post क्या होता है, कैसे लिखते हैं,नियम क्या हैं, फायदे क्या हैं और भी बहुत कुछ इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे l गेस्ट पोस्ट के बारे में जानने के लिए पूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े l

हमारी वेबसाइट AchhAA पर आपका स्वागत है

Guest Post

ऑनलाइन इन्टरनेट की दुनिया में हमारी हिंदी वेबसाइट AchhAA सबसे लोकप्रिय है l हमारी वेबसाइट पर आपको अनेक प्रकार का अच्छा ज्ञान भंडारा मिलेगा जिसको आप रोज-मर्रा की जिन्दगी में इस्तेमाल कर सकते हैं l अगर आपके पास भी कोई ऐसा ज्ञान हो जो आप दुनिया को बताना चाहते हो, तो आप हमसे साझा/Share कर सकते हो l हम आपके आर्टिकल/पोस्ट को नियमों के अधीन पब्लिश/Publish करेंगे l

What is Guest Post ? - गेस्ट पोस्ट क्या होता है ?

आप पहली बार Guest Post का नाम सुन रहे हैं तो पहले हम आपको ये बतादें कि गेस्ट पोस्ट क्या होता है क्योंकि कई ऐसे वेबसाइट Visiter होते हैं जिन्हें Guest Post के बारे में नहीं पता है l Guest Post का मतलब होता है कि आपके/Website Visiter के द्वारा लिखे गए Article/Post  हम/Website Owner  अपनी वेबसाइट पर Share/ Publish करते हैं l आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल/पोस्ट को वेबसाइट Owner से संपर्क कर के भेजते/Send करते हैं l  गेस्ट पोस्ट करने से Website Owner और Guest Post करने वाले को फायदा होता है व वेबसाइट विसिटर को भी इस से लाभ मिलता है l आर्टिकल और पोस्ट लगभग में एक जैसे ही शब्द हैं l गेस्ट पोस्ट करने के नियम होते हैं जो आपको गेस्ट पोस्ट करने से पहले जरुर पढ़ने चाहिए l

How to write a Post ? -  पोस्ट कैसे लिखे ?


  1. पोस्ट MS-word, Wordpad, Notepad या किसी और सोफ्टवेयर में लिख सकते हो l हम आपको Wordpad में पोस्ट लिखने की सलाह देते हैं l
  2. पोस्ट इस तरह से लिखनी चाहिए कि पढ़ने वाले को आसानी से समझ आ जाए l
  3. आप आर्टिकल किसी भी विषय पर लिख सकते हो l जैसे कि कोई कहानी, अच्छी या बुरी ज्ञान की बात, कोई सुझाव आदि l
  4. पोस्ट को अच्छा सा Title दें l अगर आप नहीं दे सकते तो कोई बात नहीं हम पोस्ट को Title देदेंगे l
  5. पोस्ट में लगभग 300 शब्द या 300 से ज्यादा शब्द लिखें l
  6. हिंदी में लिखने के लिए Google Input Tool का इस्तेमाल कर सकते हो l
  7. पोस्ट में फोटो/Image भी डाल सकते हो l लेकिन फोटो/Image किसी वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ नहीं होना चाहिए l कोशिस करो की आप ही खुद मोबाइल या कैमरा से  फोटो खिचे/capture करे l आप www.Pixabay.com से फोटो डाउनलोड या copy कर सकते हो l
  8. जरुरी नहीं की आप पोस्ट में फोटो डाले l हम खुद जरुरी होने पर पोस्ट में फोटो डाल लेंगे l
  9. पोस्ट में अगर जरुरत हो तो किसी वेबसाइट का लिंक भी डाल सकते हो लेकिन किसी गलत वेबसाइट का लिंक न डाले l

Rules for Guest Post  - गेस्ट पोस्ट के नियम


  1.  आपके द्वारा भेजे जाने वाली पोस्ट बिलकुल नई होनी चाहिए, इस से पहले पोस्ट कहीं भी छपी/publish नहीं होनी चाहिए l मतलब ये कि इन्टरनेट की किसी भी वेबसाइट पर आपके द्वारा भेजे/Send की जाने वाली पोस्ट publish नहीं होनी चाहिए l किसी किताब/book में भी वह पोस्ट/लेख नहीं होनी चाहिए l
  2. अगर आपके द्वारा डाली गई पोस्ट पर फोटो/image अच्छी नहीं लगती या पोस्ट पर फोट/image Suitable नहीं है तो फोटो/image हटा दी जाएगी l
  3.  आर्टिकल मूल्यवान होनी चाहिए मतलाब ये कि आर्टिकल पढ़ने वालो के काम की होनी चाहिए चाहे आपका आर्टिकल किसी भी विषय से संबंधित हो l
  4. आर्टिकल हिंदी भाषा में होना चाहिए या हिंगलिश/Hinglish में होना चाहिए यानि की हिंदी इंग्लिश दोनों मिक्स l उदाहरण के लिए :yaha ek Guest Post hai jo aap AchhAA par parh rahe ho.
  5. आर्टिकल में गाली/abuse word न लिखे l
  6. पोस्ट को Publish करने के बाद पोस्ट पर से आपका अधिकार ख़त्म हो जाएगा l फिर आप किसी और वेबसाइट या किताब में वह पोस्ट publish नहीं कर सकते l
  7. हम आर्टिकल में जरुरत के हिसाब से edit भी कर सकते हैं l

Profit of Guest Post - गेस्ट पोस्ट के फायदे


  1. आपका नाम पोस्ट में डाला जाएगा l आपकी इच्छा अनुसार
  2. आपकी फोटो पोस्ट में डाली जाएगी l आपकी इच्छा अनुसार
  3. अगर आपकी वेबसाइट है तो आपकी वेबसाइट का लिंक पोस्ट में डाला जाएगा l आपकी इच्छा अनुसार जिससे आपकी वेबसाइट की रैंक बढ़ेगी l
  4. आपका फेसबुक पेज, गूगल प्लस प्रोफाइल, ट्विटर आईडी पोस्ट में डलवा सकते हो l कोई एक आईडी

Where to send Guest Post ? गेस्ट पोस्ट कहाँ भेजें ?


  1. आपने किसी सॉफ्टवेयर में पोस्ट लिखी है तो पोस्ट की सॉफ्टवेयर फाइल send कर सकते हो इस या पोस्ट ईमेल id पर paste कर के भी send कर सकते हो या achhaaweb@gmail.com Email ID पर पोस्ट send करें या हमसे सम्पर्क करे l
  2. पोस्ट के साथ आप अपना नाम, राज्य का नाम, जरुर send करें l
  3. इच्छा अनुसार अपना मोबाइल नंबर, अपनी फोटो send करें l
धन्यवाद....... 

Monday 3 April 2017

Computer Keyboard Function Keys F1 - F12 Shortcuts Keys - achhaa

12:27

कंप्यूटर कीबोर्ड फंक्शन keys F1 - F12 शॉर्टकट key - achhaa

Computer Keyboard Function Keys F1 - F12 Shortcuts Keys

कंप्यूटर use करते समय कंप्यूटर में जल्दी-जल्दी काम करने के लिए हम कंप्यूटर कीबोर्ड की शॉर्टकट keys का use करते हैं जिस से हमारा काम और अधिक तेज हो सके l हमारी वेबसाइट achhaa.blogspot.in पर सभी पोस्ट हम हिंदी में करते लेकिन कंप्यूटर भाषा के कुछ word इंग्लिश में ही अछे होते हैं इस पोस्ट में हमने कुछ इंलिश word का use किया है जिस से आपको अधिक अच्छे से समझ आएगा I पूरी पोस्ट हिंदी में पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं I

What is Shortcut keys ? शॉर्टकट key क्या होती हैं ?

शॉर्टकट keys वो होती हैं जो कंप्यूटर use करते समय हमारे काम को और भी अधिक आसान बना दे जैसे कि किसी फाइल को save करने के लिए Ctrl+S इस्तेमाल करते हैं I

What is Function keys ? फंक्शन की क्या होती है ?

कंप्यूटर के कीबोर्ड में बहुत सारे Shortcuts होते है जो हमें कंप्यूटर use करने में बहुत मददगार होते हैं I फंक्शन keys वो key होती हैं जो कंप्यूटर को और अधिक shortcuts  बना देती हैं I ये कंप्यूटर कीबोर्ड में ऊपर की तरफ होती हैं जैसे F1, F2, F3,.... F12 तक ये keys होती हैं I 

➡ All Function keys - सभी फंक्शन keys

1. For Help (मदद के लिए) - F1
2. Move text or Graphics or Edit folder name - F2
3. For Find any word - F3
4. Repeat the last action or Undo - F4
5. Auto write date and time or Choose Go to command - F5
6. Go to next pane or frame - F6
7. For choose the spelling command - F7
8. Extend a selection - F8
9. Update selection fields - F9
10. For show key Tips - F10
11. Go to the next field or frame - F11
12. For Save As command - F12

➡ SHIFT+ Function keys - शिफ्ट के साथ फंक्शन keys

1. Start context-sensitive Help or reveal formatting - Shift+F1
2. Copy text (कॉपी टेक्स्ट) - Shift+F2
3. Change the case of letters - Shift+F3
4. Repeat a Find or Go to action (ढ़ूढ़ने के लिए) - Shift+F4
5. Move to the last change - Shift+F56. Go to the previous or frame - Shift+F6
7. Thesaurus command - Shift+F7
8. Shrink selection - Shift+F8
9. Switch between a firld code and its result - Shift+F9
10. Show shortcut menu - Shift+F10
11. Go to the previous pane or field - Shift+F11
12. For SAVE (MS Office) (सेव के लिए) - Shift+F12

➡ CTRL+Function keys - कण्ट्रोल के साथ फंक्शन keys

1. Print Preview (प्रिंट से पहले) - Ctrl+F2
2. Cut Spike - Ctrl+F3
3. Close Window - Ctrl+F4
4. Go next window - Ctrl+F6
5. Insert an emprty field - Ctrl+F9
6. Maximize document window - Ctrl+F10
7. Lock a field - Ctrl+F11
8. For Open command - Ctrl+F12

➡ CTRL+SHIFT+Function keys

1. Insert the conts of the Spike - Ctrl+Shift+F3
2. Edit a bookmark - Ctrl+Shift+F5
3. Go to the previous window - Ctrl+Shift+F6
3. Update linked information -Ctrl+Shift+F7
4. Extend a selection or block - Ctrl+Shift+F8,and then press an arow key
5. Unlink a field -Ctrl+Shift+F9
6. Unlock a field -Ctrl+Shift+F11
7. Print command (MS Office) - Ctrl+Shift+12

➡ ALT+Function keys

1. Go to the next field - Alt+F1
2. Create a new Building Block - Alt+F3
3. Exit Office Word - Alt+F4
4. Restore the program window size - Alt+F5
5. Move from an open dialog box back to the document, for dialog boxes such as Find and Replace that support this behavior - Alt+F6
6. Find the next misspelling or grammatical error -Alt+F7
7. Run a macro - Alt+F8
8. Switch between all firld codes and their results - Alt+F9
9. Maximize the program window - Alt+F10
10. Display Microsoft Visual Basic code - Alt+F11

➡ ALT+SHIFT+Function key

1. Go to the previous field - Alt+Shift+F1
2. Save command - Alt+Shift+F2
3. Show the Research task pane - Alt+Shift+F7
4. Run GOTOBUTTON or MACROBUTTON from the field that displays the field results - Alt+Shift+F9
5. Show a menu or message for a smart tag - Alt+Shift+F10

➡ CTRL+ALT+Function key

1. Display Microsoft System information - Ctrl+Alt+F1
2. Choose the Open command (MS office) - Ctrl+Alt+F2


तो दोस्तों ये सब key आप अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर के समय बचा सकते हो ये सभी key हमारे एक्सपर्ट के द्वारा टेस्ट की हुई हैं लेकिन फिर भी आप खुद भी टेस्ट कर सकते हो l इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यदा share करना जिससे दुसरो को भी इन key का फायदा हो सके l

Thursday 30 March 2017

कैसे पड़े महीनों के नाम जाने हिंदी में - Achhaa

01:41

कैसे पड़े महीनों के नाम जाने हिंदी में

  हमारा हर साल कैलंडर बदलता है और नए - नए साल के नए - नए कैलंडर आते जाते हैं जैसे 2016, 2017, 2018 लेकिन महीनों के नाम वो ही रहते हैं क्या आपने सोचा है कि ये महीनों के नाम कैसे पड़े ?? ये कई सालो से चलते आ रहे हैं तो अच्छा आज हम आपको बताएंगे कि "कैसे पड़े महीनों के नाम" I इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों को भी इस पोस्ट को शेयर करना जरुर जिस से आपके दोस्त भी पढ़ के लाभान्वित हो सके I

जनवरी

  इस महीने का नाम रोमन देवता जेनस के नाम पर रखा गया है I जेनस को लैटिन में जेनेअरिज कहा जाता है I मान्यता है कि जेनस देवता के दो चेहरे थे - एक चेहरे से वे आगे व दुसरे से पीछे की ओर देखते थे I जनवरी माह के साथ भी ऐसा ही है I उसका लाल्लुक नए और पुराने दोनों वर्षो से होता है I

फरवरी 

यह माह रोम की देवी फेबरुअरिया के नाम पर रखा गया है I जेबरुअरिया को संतानोत्पत्ति को देवी माना गया है I रोम में इस महीने महिलाएं इस देवी की पूजा में रत रहती थी I

मार्च

रोमन देवता मार्च के नाम पर इस महीने का नामकरण किया गया है I रोमन वर्ष का प्रारम्भ (शुरुआत) इसी महीने से होता है I मार्च महीने में सर्दिया खत्म हो जाती थी और रोमन लोग शत्रु (दुश्मन) देश (जैसे हिंदुस्तान के लिए पाकिस्तान दुश्मन देश) पर हमला करने के लिए इस महीने को चुनते थे I

अप्रैल

रोमन लोग इस महीने को एप्रिलिस कहते थे I यह शब्द लैटिन भाषा के एस्पेरायर से निकला है, जिसका अर्थ होता है खिलना I रोम में इसी महीने में वसंत का आगमन होता था और कलियाँ खिलती थीं I
मई - मई का नामकरण रोमन देवता मरकरी की माता मइया के नाम पर हुआ है I मई की उत्पति लैटिन के मेजोरेस से भी मणि गई है I मेजोरेस का अर्थ बड़े बुजुर्ग से होता है I

जून

यह महीना रोम के सबसे बड़े देबता जीयस की पत्नी जूनो के नाम पर रखा गया है I एक मत या भी है कि यह महीना लैटिन शब्द जेन्स के नाम पर रखा गया है, जिसका अर्थ होता है परिवार I रोम में इस महीने में बड़े पैमाने पर लोग शादी करते थे I

जुलाई

इस महीने का नामकरण रोमन सम्राट जुलियस सीजर के नाम पर हुआ I जुलियस सीजर का जन्म और म्रत्यु इसी माह में हुआ था I

अगस्त

जुलियस सीजर के भतीजे आगस्टस सीजर ने अपने नाम को अमर बनाने के लिए सेक्ट्लिस माह का नाम बदलकर आगस्टस कर दिया जो बाद में अगस्त कहलाया I

सितम्बर

सितम्बर लैटिन शब्द सैप्तैम्बर से बना है जिसमें सैप्टो का अर्थ अहि सात और बर का अर्थ है वाँ यानि सातवां महीना I दरअसल प्राचीन राम मे केवल दस महीने थे और उसमें इस महीने का स्थान सातवां था I

अक्तूबर

अक्तूबर लैटिन शब्द आक्ट से बना है जिसका अर्थ है आठ I

नवम्बर - दिसम्बर

भी क्रमश शब्द नोवेम और दसम से बना है I जिसका अर्थ हैं नौ और दस I बाद में जब महीने की संख्या बारह की गई तो भी इनका यही नाम बरकरार रहा I

तो दोस्तों आपको यह जानकर कैसा लगा अपना विचार जरूर बताए नीचे कमेंट बॉक्स में। 

Sunday 26 March 2017

Office 2016 FREE Activate Product key बिना सॉफ्टवेर के हिंदी में जाने - Achhaa

22:51


जब हम ऑफिस 2016 इनस्टॉल करते हैं तो उसके एक्टिवेट होने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 प्रोडक्ट key मांगता है I ऑफिस 2016 इनस्टॉल (Install) करने के बाद हम उसे 7 दिन तक  फ्री में use कर सकते हैं लेकिन 7वें दिन बाद ऑफिस 2016 पूरी तरह से बंद हो जाता है  I यानि open तो होगा लेकिन इसके कोई भी tool काम नहीं करेगा I तो आज हम फ्री में ऑफिस 2016 एक्टिवेट करने का तरीका बताएगे वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर के और बहुत ही सरल तरीके से सिर्फ कुछ सेकंडो में आपका ऑफिस 2016 एक्टिवेट हो जाएगा इस के जरिए I
Office 2016 activate free product key full guide in hindi

नोट : हम पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप देंगे पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें


1st स्टेप -
सबसे पहले  कंप्यूटर में ऑफिस 2016 का कोई भी डॉक्यूमेंट खुला नही होना चाहिए अगर खुला है तो बंद (CLOSE) कर दो I right hand की तरफ उपर की ओर लाल रंग में close का आइकॉन को click कर के CLOSE करें I  जैसे word, excel, powerpoint,....I

2nd स्टेप -
फिर यहाँ click  करें  bit.ly/office2016txt फिर  Code open होंगे browser में उसे All select कर के ( @echo off से लेकर pause तक ) copy कर ले I

3rd स्टेप - ऊपर दिया हुआ code को copy करने के बाद इसे notepad में paste कर दो फिर इसे save करने के लिए ctlr+s दबाये या notepad में file>save पर जाये I इसे desktop पर save करे और 1click.cmd नाम से save करे I

4th स्टेप -
 save करने के बाद वो इस तरह दिखेगा I इस पर माउस (mouse) से right click करें फिर option आएगा Run as administrator पर click करें I फिर एक window open होगी उसमे yes पर click करना I
run as administrator image for computer

user Account Control window`

5th स्टेप - फिर एक नई black color की window open होगी अब बस आप 5-7 सेकंड इंतज़ार करो फिर उसमे ये लिखा हुआ आएगा "Product Activation Successful" फिर

activate office 2016 trick

 आप word, excel, open करे फिर एक window open होगी "First thing first " नाम से उसमे Accept पर click करे फिर आपसे  प्रोडक्ट key नहीं मांगेगा I

accept agreement office 2016


नोट : अगर आपको कुछ पूछना हो तो नीचे comment box में comment कर के पूछ सकते हैं हम आपकी मदद जरुर करेंगे और एक बात इस पोस्ट को share जरुर करना आपका एक शेयर हमको और अधिक उत्साहित करेगा लिखने के लिए I
आप भी हमारी वेबसाइट पर Guest Post बनकर अपने आर्टिकल Publish करा सकते हो
अधिक जानकारी के लिए Click Here